ऑनलाइन जर्मन सीखें। जर्मन भाषा क्यों सीखनी चाहिए?

जर्मन भाषा क्यों सीखनी चाहिए? जर्मन भाषा का क्या महत्व है ?जर्मन भाषा ऑनलाइन कैसे सीखें?यह सवाल निश्चित रूप से आपके मन में प्रकट हुआ होगा! जर्मन भाषाज्ञान की महत्ता ई-क्रांती के माध्यम द्वारा और बढ चुकी है । सब लोग ई-क्रांति का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं, है न ? इसलिए आज के डिजिटल युग में अपग्रेड होना सबके लिए आवश्यक हो गया है। इसके अलावा, हम सब के लिए कोविड काल में online media, Educational portals, Job portals बहुत सहाय्यक सिद्ध हुए है। विश्व भर के लोगों को नौकरि, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवसर प्राप्त हुए हैं! ऐसे अवसरों को प्राप्त करने में (फॉरेन लँग्वेज)भाषा जरुरी है, एक कामयाब कैरीअर बनाने मे जर्मन भाषा कि महत्वपूर्ण भूमिका है।

आइए, अब जर्मन भाषाज्ञान की ओर बढ़ते हैं। जर्मन भाषा 100 मिलियन लोगों की मातृभाषा है और यह विश्वकी चौथी सबसे लोकप्रिय भाषा है। जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड, बेल्जियम, लिकटेंस्टाइन, लक्ज़मबर्ग इन देशों में जर्मन भाषा आधिकारिक भाषा है। जर्मन भाषा के ज्ञान के कारण भारतीयों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में (German MNCs) काम करने का अवसर मिल रहा है।

इसलिए जिसे जर्मन भाषाज्ञान प्राप्त है उसे अनेको अवसर भी मिलते है। उदाहरण के तौर पर , जर्मनी में अध्ययन करने और IT, ऑटोमोबाइल, फार्मेसी, यात्रा-पर्यटन और आतिथ्य, फैशन, शैक्षणिक संस्थान, शोध, इंजीनियरिंग, मेडिकल, कला और साहित्य। कई ऐसे पेशेवर आज जर्मन भाषा का अध्ययन करके नई उचाईया छू रहे है और ‘वर्क फ्रॉम होम’ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय नौकरियां स्वीकार कर रहे हैं।

इसलिए जर्मन भाषा को छोटी उम्र में सीखने के कारण अद्वितीय आत्मविश्वास के साथ उन्नति होगी, बल्कि विश्वव्यापी शिक्षा एवं करियर विकल्पों के लिए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। सब उम्र के German Language Enthusiasts की लिए यह web site/blog series एक ज्ञान शलाका का कार्य करेगी – बच्चों से बड़ों तक! इंग्लिश, हिंदी और मराठी भाषाओं में जर्मन भाषा पढ़ें और सीखें।

आइए हम संयुक्त रूप से प्रयास करें, जर्मन भाषा आसानीसे सीखने के लिए! Learn German with Ease!

सायली मराठे – ‘क्लूगरकॉफ’ 😉

 

Home

© 2023 Fungerman.in

Image Credit- Freepik.com

(https://www.howtopronounce.com- pronunciation dictionary of German word)

 

 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights